SSPHPGTI Recruitment 2023|बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान 96 पदों पर भर्ती
Super Speciality Paediatric Hospital & Post Graduate Teaching Institute (SSPHPGTI) की स्थापना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी नियमों एवं प्रक्रियाओं के अनुसार बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान (SSPHPGTI) के विभिन्न गैर-सरकारी पदों पर सीधी भर्ती एवं प्रोन्नति हेतु प्रक्रियाओं को क्रियान्वित करने के उद्देश्य से की गई है।
बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान (SSPHPGTI) ने Professor 96 पदों पर भर्ती जारी कर दी गयी है , उत्तर प्रदेश के सभी युवक /युवतियों जो उत्तर प्रदेश में Professor बनना चाहते है उनके पास सुनहरा अवसर है इन पदों पर आवेदन करने का क्योंकी बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान (SSPHPGTI) Professor में 96 पदों से ज़्यादा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । भर्ती SSPHPGTI की आधिकारिक वेबसाइट ssphpgti.ac.in से होगी।