यूपी शिक्षक स्थानांतरण ऑनलाइन फॉर्म 2023| Apply Online for Principal, Vice Principal, Head Master and Teacher Transfer Online Form

Advertisement

Job Overview

यूपी शिक्षक स्थानांतरण ऑनलाइन फॉर्म 2023

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग प्राचार्य, उप-प्राचार्य, प्रधानाध्यापक और शिक्षक स्थानांतरण 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करता है। इच्छुक उम्मीदवार ने सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे । ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले पूरी जानकारी पढ़ें।

up teacher transfer online form 2023

यूपी शिक्षक स्थानांतरण ऑनलाइन फॉर्म 2023 Important Dates

Starting Date to Apply Online  14/June/2023
Closing Date to Apply Online 14/June/2023

 

यूपी शिक्षक स्थानांतरण ऑनलाइन फॉर्म 2023 Application Fees

Category Application Fees
Gen/OBC/EWS Nil
SC/ST/PH Nil
All Female Nil

 

Advertisement

यूपी शिक्षक स्थानांतरण ऑनलाइन फॉर्म 2023 Eligibility/पात्रता

  1. Principal, Vice Principal, Head Master and Teacher जो उत्तर प्रदेश के किसी भी जिला के शासकीय माध्मिक विद्यालय में नौकरी कर रहा है वह इस ऑनलाइन स्थानान्तरण प्रणाली में उत्तर प्रदेश आवेदन के पात्र होंगेI
  2. आवेदन की शर्तों के अनुसार उम्मीदवार ने दिनांक 14 जून 2023 तक एक वर्ष की सर्विस पूरी कर ली हो, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
  3. पति/पत्नी किसी भी सेना या अर्धसैनिक बल आदि में कार्यरत हों। पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हों, 58 वर्ष की आयु पूरी कर चुके शिक्षक, किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षक, को स्थानांतरण में मिलेगी प्राथमिकताI
  4. विज्ञापन के अनुसार इस वर्ष स्थानांतरण आदेश ऑनलाइन जारी किया जाएगा, स्थानांतरण की सूचना अभ्यर्थी को मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी तथा अभ्यर्थी आदेश को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकेंगेI

यूपी शिक्षक स्थानांतरण ऑनलाइन फॉर्म 2023 कैसे कैसे आवेदन करे

  • स्थानांतरण ऑनलाइन फॉर्म के लिए अप्लाई लिंक को ओपन करेI
  • अपना जिला डालेI
  • अपना एरिया डाले (गांव या शहर )
  • अपना स्कूल ब्लॉक चूनेI
  • अपना स्कूल का नाम चूनेI
  • अपनी सैलरी बैंक अकाउंट नंबर डालेI
  • पैन कार्ड नंबर डालेI
  • आधार कार्ड डालेI
  • अपनी जोइनिंग की तारीख डालेI
  • वरीयता स्थानांतरण स्कूल का नाम चुनेंI

For more Information refer to the Notification

यूपी शिक्षक स्थानांतरण ऑनलाइन फॉर्म 2023 Important Links

Apply Online
Download Vacancy List
Official Website

Leave a Comment